इन्स्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में चमोली जिले के 8 विद्यार्थियों का चयन
गौचर 22 दिसंबर (गुसाईं) । जिला चमोली की इन्स्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में राज्यस्तर के लिए आठ छात्र छात्राओं का चयन किया गया है।
बाइका गौचर में दो दिवसीय इन्स्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के149 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें से बाइका जोतिर्मठ की सुनीता,हाई स्कूल कूनीपार्था की गीतांजलि, जूनियर हाईस्कूल घुमड़ के सूरजराम,राइका कुशरानी तल्ली के पंकज सिंह,एम बी एम गैरसैंण की रिधि काला, शिवांगी हाईस्कूल पोखरी की रिधिमा, राइका कोटी चांदपुर की खुशी रावत तथा राइका नैनीसैंण के आयुष थपलियाल आदि आठ छात्र छात्राओं को प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।