Front Page

अब तक भारतीय रेलवे के90% हिस्से का हो चुका विद्युतीकरण

Indian Railways recently announced that it completed electrifying 90% of its network in 2022-23. Closer home, South Western Railway, which manages 84% of Karnataka’s network and parts of Andhra Pradesh, Tamil Nadu, Goa, and Maharashtra, completed electrifying 72% of its tracks in the same financial year.

पिछले नौ वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ 37,011 रूट किलोमीटर (आरकेएम) पटरियों का विद्युतीकरण किया गया है। कुल 58,424 आरकेएम का विद्युतीकरण किया गया है, जो भारतीय रेलवे का 90% हिस्सा है। कुल रूट किलोमीटर में से लगभग 50% पिछले पांच वर्षों में ही पूरा कर लिया गया है। भारतीय रेलवे ने 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा हरित रेलवे बनने का लक्ष्य रखा है। यह पहले ही हासिल कर चुका है। 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण 100% रेलवे विद्युतीकरण , इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!