नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही गौचर में कांग्रेस को गौचर में झटका
गौचर, 24 दिसंबर (गुसाईं) । नगर निकाय चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस को एक झटका लग गया है। वर्षों से कांग्रेस की रीति नीति में रचे बसे अधिवक्ता त्रिभुवन भंडारी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
मूल रूप से विकास खंड पोखरी के रानो गांव निवासी अधिवक्ता त्रिभुवन भंडारी वर्षों से पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में निवास करते हैं। उन्होंने पालिका गौचर के चुनाव में वार्ड नंबर 7 से सभासद के लिए कांग्रेस से आवेदन किया था। लेकिन कांग्रेस से उन्हें आश्वासन न की वजह से उन्होंने कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल की मौजूदगी में सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस को जोर का झटका दे दिया।
उनका पलसारी क्षेत्र में अच्छा प्रभाव माना जाता है। त्रिभुवन भंडारी के पिता पूर्व प्रधानाध्यापक नरेंद्र भंडारी भी वर्षों से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र डिमरी, महामंत्री सुनील कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप नेगी, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चैतन्य बिष्ट, विकेंद्र खत्री आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।