हरिद्वार निवासी स्मैक के साथ गौचर में पकड़ा गया
गौचर, 11 नवंबर (गुसाईं) । पुलिस नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चैकिंग के दौरान गौचर से 5.43 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशीली पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब,चरस, स्मैक,गांजा आदि की तस्करी करने वालों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इसी के तहत गौचर पुलिस चौकी टीम ने शनिवार देर रात गौचर गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह,कांस्टेबल संतोष सिंह,एस ओ जी के कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, होमगार्ड विपिन राणा आदि ने आइटीबीपी गेट से कमेड़ा की ओर आकास्मिक चेकिंग के दौरान कामिल पुत्र यामिन निवासी ग्राम सिकरौदा बड़ी मस्जिद के पास थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र को 5.43 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं के अनुसार नशा तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।