राजनीति

उत्तराखंड आप के नेताओं ने दिल्ली में धरने पर बैठी पहलवानों को समर्थन दिया

नई दिल्ली, 6 मई।आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के  एक शिष्ट मंडल ने प्रदेश संगठन समन्वयक श्री जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में नए सह प्रभारी श्री रोहित मेहरोलिया विधायक दिल्ली से मुलाकात के बाद शुक्रवार को डॉक्टर आरपी रतूड़ी  दर्शन डोभाल  सी पी सिंह और श्रीमती ममता सिंह के साथ विगत 13 दिन से दिल्ली में जंतर मंतर पर न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठी पहलवान बेटियों से मुलाकात करने के लिए पहुंचा।

शिष्टमंडल द्वारा सबसे पहले धरने पर बैठी बेटियों को गंगोत्री से लाया गया मां भागीरथी का पवित्र जल भेंट किया गया, उसके बाद जोत सिंह बिष्ट द्वारा अपने संबोधन में बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से समर्थन की घोषणा करने के साथ उत्तराखंड में सभी जिलों में धरना प्रदर्शन आयोजित करके इस आंदोलन को पूरे उत्तराखंड में फैलाने का आश्वासन पहलवान बेटियों को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!