क्षेत्रीय समाचार

अभय श्रीवास्तव एवं कंचन सहगल बने फैकल्टी मेंटर, छात्रों को सिखायेंगे उद्यमिता के गुर

पोखरी, 22 जुलाई ( राणा ). राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय नागनाथ-पोखरी के वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ0 अभय श्रीवास्तव एवं जंतु विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ0  कंचन सहगल ने उच्च शिक्षा विभाग दारा संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत , भारतीय उद्यमिता संस्थान, अहमदाबाद गुजरात से फैकल्टी मेंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह आयोजन उत्तराखण्ड राज्य सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है।इसके अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय द्वारा नामित प्राध्यापक/ प्राद्यापिका को भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद में उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तत्पश्चात् ये प्राध्यापक महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए फैकल्टी मेंटर के रूप में कार्य करते हुए उन्हें उद्यमिता हेतु प्रेरित करने के साथ ही उद्यमिता से जुड़े विभिन्न आयामों तथा सम्भावनाओं की जानकारी देंगें। इस योजना का लक्ष्य युवाओं में बेरोज़गारी की समस्या को कम करना तथा उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है। इसके फलस्वरूप उत्तराखण्ड से युवाओं का पलायन रुकेगा तथा साथ ही स्थानीय रोज़गार से उत्तराखण्ड के उत्पादों को एक नयी पहचान मिलेगी।
प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के पहलुओं जैसे DUY पोर्टल, मेंटरिंग, साइकोमेट्रिक टेस्ट , स्टार्टअप आदि पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई। समस्त गतिविधियाँ परियोजना अधिकारी डॉ0  अमित कुमार द्विवेदी , विषय विशेषज्ञ डॉ0  सत्य आचार्य, डॉ0  पंकज भारती, डॉ0  राजीव शर्मा , अभिषेक नंदन के निर्देशन में संपादित हुई।प्रशिक्षण के समापन पर सभी फैकल्टी मेंटर को EDII के महानिदेशक डॉ0  सुनील शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पंकज पंत  एवं अन्य प्राध्यापकों  ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्राध्यापक डॉ0 अभय श्रीवास्तव एवं कंचन सहगल को बधाई देते हुएआशा व्यक्त की कि इनके द्बारा  महाविद्यालय में उद्यमिता का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!