राजनीति

गौचर में पार्किंग स्थल पर शौचालय बनाने के विरोध में कांग्रेसियों ने पालिका ऑफिस पर ताला ठोका

–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
गौचर नगरपालिका द्वारा पूर्व में निर्मित पार्किंग स्थल पर जबरन हाई टेक शौचालय का निर्माण किए जाने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिका कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि नगरपालिका द्वारा जिस स्थान पर हाई टेक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।वह स्थान पहले से ही पार्किंग के लिए आरक्षित है। उनका कहना था कि जिस भवन के ऊपर शौचालय बनाया जा रहा है।वह भवन पालिका ने पूर्व में पार्किंग के लिए निर्मित किया था।इन लोगों का कहना था कि शौचालय का निर्माण कहीं और भी किया जा सकता था।

गौचर पालिका क्षेत्र में भी लंबे समय से पार्किंग की गंभीर समस्या बनी हुई है। बावजूद इसके सब जानते हुए भी पालिका प्रशासन द्वारा जबरन पार्किंग स्थल पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर अध्यक्ष सुनील पंवार का कहना कि कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए पूर्व में पालिका को ज्ञापन सौंपकर शौचालय का निर्माण बंद किए जाने का अनुरोध किया था लेकिन पालिका प्रशासन मानने को तैयार ही नहीं हुई है।जिस वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पालिका कार्यालय में तालाबंदी करने को मजबूर होना पड़ा है।

इस अवसर पर नगर महामंत्री मनोज नेगी महांबीर नेगी, एम एल राज, मनीष कोहली, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी लिंगवाल, पूर्व सभासद लीला रावत, भजनी बिष्ट,जगदीश कनवासी, मदन लाल टमटा, यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश सचिव सुनील शाह, शिवलाल भारती, ताजबर कनवासी, राकेश शैली, बिपुल नेगी, पंकज नेगी, महेश कुमार, हरीश कुमार, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!