पर्यावरण

भारी बारिश के बावजूद उत्साह के साथ हुआ स्वच्छता पखवाड़े यह प्रारम्भ

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –

गोपेश्वर, 17  सितम्बर। “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवा पखवाडे की शुरूआत शनिवार को गोपेश्वर जिला अस्पताल परिसर की साफ सफाई के साथ की गई। भारी बारिश के बावजूद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के नेतृत्व में जिलास्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस दौरान अस्पताल परिसर के आसपास वृहद स्तर पर साफ सफाई की गई और एकत्रित कूड़े का नगर पालिका के माध्यम से निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि सेवा पखवाडे के तहत 17 सितंबर से आगामी दो अक्टूबर तक समस्त कार्यालयों, विद्यालयों, नगर निकायों, अस्पतालों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, ग्राम पंचायतों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि बारिश की परवाह न करते हुए भी जिन छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है, उन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

 

स्वच्छता कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह, एसीएमओ डा.एमएस खाती, सीईओ कुलदीप गैरोला, सीएओ वीपी मौर्य, सीएचओ तेजपाल सिंह, डीपीओ संदीप कुमार, ईई अला दिया, जीएम डीआईसी बीएस कुंवर, डीटीडीओ एसएस राणा, डीडीएमओ एनके जोशी, डीएसओ जसवंत कंडारी, ईओ राजेन्द्र सजवाण आदि सहित विभागों के कार्मिक एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!