खेल/मनोरंजन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ नागनाथ कॉलेज का वार्षिकोत्सव

पोखरी, 4 मई (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में वार्षिकोत्सव  शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न हुआ ।

पोखरी, 4 मई (राजेश्वरी राणा) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में शुक्रवार को प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक प्रतियोगात्मक कार्यक्रम सम्पन्न हुये । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गीत,लघु फिल्म,रंगोली,मेहंदी सामूहिक नृत्य, सहित तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर छात्राओ द्बारा सरस्वती वन्दना तथा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गान आवा श्रीमान आसन विराजा सुस्वागतम च की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा डी आर पुरोहित ने छात्र छात्राओं को नागनाथ की संस्कृति से अवगत कराते हुए उन्हें कौशल विकास, ज्ञानवृद्धि के लिए किताबों के अधिक से अधिक अध्ययन करने की सलाह भी प्रदान की।

डा पुरोहित ने भाषा और संस्कृति के महत्व को समझाते हुए कहा कि भाषा के आधार पर संस्कृति को पुनर्जीवित किया जा सकता है ।गूगल पर आश्रित नहीं रहने तथा खदेड पट्टी परम्परा में नहीं चलने की नसीहत छात्र छात्राओं को प्रदान की ।

आई क्यूं ए सी समन्वयक डा संजीव कुमार जुयाल ने मुख्य अतिथि डा डी आर पुरोहित के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए सांस्कृतिक क्षेत्र में उनके द्बारा किए गये कार्यो और प्राप्त उपलब्धियो ढोल,जागर, गढ़वाल संस्कृति के साथ साथ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन, सम्मान एवं सघर्षो से छात्र छात्राओं को अवगत कराया ।

प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने महाविद्यालय की उपलब्धियों में ग्राम शोध कार्य, कार्यशाला,कौशल विकास कार्यक्रमो तथा महाविद्यालय में प्राध्यापकों द्बारा किये राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनो एवं छात्र उपलब्धियो की जानकारी प्रदान की ।मेहंदी प्रतियोगिता के समूह में कशिश प्रथम,समूह बी द्बितीय, समूह सी तीसरे स्थान पर रहे ।

लघु फिल्म प्रतियोगिता में समूह ए में कंचन प्रथम,समूह सी में दिया द्बितीय समूह बी में हिमानी तृतीय स्थान पर रही ।एकल नृत्य प्रतियोगिता में संध्या प्रथम कंचन द्वितीय मानसी तृतीय स्थान पर रही।

एकल गीत में बीच में युक्त प्रथम खुशी द्वितीय कंचन तृतीय स्थान पर रहिए समूह नृत्य में समूह सी प्रथम,समूह ए द्बितीय ,समूह बी तृतीय स्थान पर रहे। ततक्षण भाषण में कु मानसी प्रथम,कु दीया दूसरे और कु विभूति तीसरे स्थान पर रही ‌समूह गीत प्रतियोगिता में ग्रुप बी प्रथम,ग्रुप सी द्बितीय तथा ग्रुप ए तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर डा रेनू सनवाल, डा शशि चौहान,डा अंशु सिंह,डा कंचन सहगल,डा रामानन्द उनियाल,डा सुनीता मेहता,डा कीर्ति गिल,डा आरती रावत, डा नन्द किशोर चमोला, डा राजेश भट्ट,डा प्रवीण मैठाणी,डा आयुष वर्तवाल,डा चनद्रसुत हरिओम,डा वर्षा सिंह,डा अनिल कुमार,डा अंजलि रावत, डा जगजीत सिंह, एडवोकेट श्रवन सती, महिपाल सिंह रावत, रामेश्वर त्रिपाठी,शशि चमोला,लता वर्तवाल,ऋषि प्रसाद भट्ट,ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा,मनदोधरी पंत,डा के पी चमोली डा दीपारानी, छात्र संघ अध्यक्ष सचिन, उपाध्यक्ष प्रियाजलि पंत,यूं आर अंकित चौधरी, सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक छात्र छात्राये मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नन्द किशोर चमोला ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!