कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस व यूथ कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
कोटद्वार, 4 मई (शिवाली)। कोटद्वार नगर समेत भाबर क्षेत्र की प्रमुख ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी व जिला यूथ कांग्रेस कोटद्वार द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी कोटद्वार को एक ज्ञापन दिया गया।
वर्तमान में कोटद्वार की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं जैसे पेयजल, भाबर क्षेत्र में मालन नदी में पुल निर्माण, चिकित्सा सुविधाओं के लिए चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, सिंचाई नहरों को शीघ्र दुरुस्त करने, बंदरों व आवारा कुत्तों से निजात दिलाने, बिजली कटौती एवं राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी बढ़ोत्तरी के विरोध में ज्ञापन प्रेषित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार के कई क्षेत्रों में पीने के पानी व सिंचाई की भारी किल्लत के चलते आम जनमानस को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालन नदी का पुल पिछले एक वर्ष से पुनर्निर्माण की बाट जोह रहा है। कांग्रेस के कार्यकाल में बने कोटद्वार बेस अस्पताल की वर्तमान भाजपा सरकार में स्थिति दयनीय बनी हुई है। बेस अस्पताल एक रैफर सेंटर बनकर रह गया है। पर्याप्त सुविधाओं व विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लम्बे समय से महंगाई की मार झेल रही जनता पर राज्य सरकार द्वारा चुनाव के तुरंत बाद बिजली दरों में बढ़ोत्तरी करना अत्यन्त निंदनीय निर्णय है।ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कोटद्वार कांग्रेस आमजन मानस के सहयोग से जनांदोलन कर सड़कों पर सरकार की निष्क्रियता की पोल खोलने के लिए विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, कोटद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत, सेवादल के महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री सैनिक प्रकोष्ठ सुदर्शन रावत, महामंत्री हेमचंद पंवार, राजेंद्र असवाल, सुनील सेमवाल, कमल बिष्ट, बृजमोहन बिष्ट, बॉबी बिष्ट, राजन चार्ल्स, जितेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार