खेल/मनोरंजनशिक्षा/साहित्य

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ में वार्षिकोत्सव

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
विकास खण्ड के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट और नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत  ने वार्षिकोत्सव का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया।इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए जिससे उनका शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके। वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उन्नति हुई है शिक्षा का उद्देश्य एक जागरूक नागरिक और समाज का विकास करना है शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री लेकर नौकरी पाना ही नहीं है।बल्कि एक शिक्षित और जागरूक नागरिक बनकर समाज और राष्ट्र   का विकास करना है ।
वहीं उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं से समाज और राष्ट्र को बड़ी उम्मीदें होती है ।उनके कंधों पर ही समाज और राष्ट्र की निर्माण की जिम्मेदारी होती है।। उन्होंने महाविद्यालय की प्रगति और शिक्षिण कार्यो पर संतुष्टी जताई हुये महाविद्यालय के कार्यों की सराहना की है । प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने  कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो के आयोजन से धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और सभ्यताओं के बारे में सीखने का मौका मिलता है ।नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि शिक्षा में परिवर्तन से ही समाज का विकास और परिवर्तन हो सकता है ।जिसके लिये सामूहिक प्रयासों की जरुरत है । इससे पहले महाविद्यालय की छात्राओं ने सुन्दर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा पच बद्री पच केदार यख छिन तथा घुघुती घुराण लगे मेरा मैत की सुन्दर गढ़वाली गानों की प्रस्तुति देकर वार्षिकोत्सव में चार चांद लगा दिए । इस अवसर पर डा एस के जुयाल ने महाविद्यालय में वर्ष भर किये गये जनजागरुकता कार्यक्रमो की विस्तार से जानकारी दी, संचालन डा नन्द किशोर चमोला ने किया ।
इस अवसर पर इस अवसर पर  उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, प्राचार्य प्रो पंकज पंत, रमेश चौधरी, डॉ नंदकिशोर चमोला, डॉ एस के जुयाल, डा 0 प्रवीण मैठाणी,  डा राकेश भट्ट डा कंचन सहगल,डा आरती गुसाईं ,डा आरती रावत , वत्सला सती,रेखा सती, कुंवर सिंह,सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!