गोपेश्वर में साइबर अपराध व नशा उन्मूलन पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
–गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं –
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली द्वारा राजकीय प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान कोठियालसैंण, गोपेश्वर में साइबर अपराध व नशा उन्मूलन पर विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती कौर ने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करें। नशा युवाओं को ध्यान भटकाने का सबब बन रहा है। इसलिए युवाओं को इन बुराइयों से दूर रहना चाहिए, अन्यथा वे अपने मार्ग से भटक जायेंगे तथा उनसे जुड़े तमाम लोगों की अपेक्षाओं पर विराम लग जायेगा और उन्हें निराशा होगी। उन्होंने कहा की साइबर अपराध के दलदल में अनेक लोग फंस कर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। यह स्थिति समाज के लिए चिंताजनक है। विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे लोगों की मदद करने के लिए तत्पर है। इसके लिए पीड़ितों को खुद आगे आना होगा।
इस शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली श्रीमती सिमरनजीत कौर के अलावा निदेशक डॉ. संजीव नैथानी, जिला चिकित्सालय से डॉ. पवन पाल, तहसीलदार चमोली, धीरज राणा, पुलिस विभाग से कुलदीप सिंह, साइबर सेल से नवनीत सिंह, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से ललित मोहन किमोठी, प्राविधिक कार्यकर्ता उमा शंकर बिष्ट, गण मंग थियेटर ग्रुप गोपेश्वर व छात्र – छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।