नर्सिंग छात्राओं से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के दृष्टिकोण विकसित करने का आग्रह
—uttarakhandhimalaya.in —
नयी दिल्ली, 17 फरबरी । आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) नई दिल्ली में कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने गत दिवस नर्सिंग छात्राओं से नर्सिंग पेशे में भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए कौशल एवं सही दृष्टिकोण विकसित करने का आग्रह किया। वे आर्मी अस्पताल (आर एंड आर) में 16 फरवरी 2023 को आयोजित नौवीं बैच के दीप प्रज्वलन समारोह के अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में 30 नर्सिंग छात्राओं की करियर यात्रा की शुरुआत हुई।
लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल और अपर महानिदेशक सैन्य नर्सिंग सेवा (एडीजीएमएनएस) मेजर जनरल स्मिता देवरानी ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल, द लेडी विद द लैंप के सम्मान में पारंपरिक दीप जलाया। एडीजीएमएनएस ने नर्सिंग के महान पेशे के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध करने वाले छात्राओं को नर्स की शपथ दिलाई।
दीप प्रज्वलन समारोह प्रत्येक नर्सिंग अधिकारी के पेशेवर जीवन में एक शुभ अवसर होता है यह आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में आयोजित किया जाता है।