महेन्द्र भट्ट ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल। उत्तराखंड से नव निर्वाचित सदस्य महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने आज राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।
एक सादे समारोह मे उप राष्ट्रपति और राजयसभा के सभापति ने महेन्द्र भट्ट को शपथ दिलाई। महेन्द्र भट्ट उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष भी हैं तथा बद्रीनाथ के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं । वाह मूल रूप से चमोली गढ़वाल के पोखरी ब्लॉक के ब्राह्मण थाला गांव के निवासी हैं । भट्ट हाल ही में अनिल बलूनी के स्थान पर राज्यसभा के लीट चुने गये थे।