आइटीबीपी की 8 वीं वाहिनी में आर्ट आफ लिविंग कोर्स संपन्न
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल की यहां कार्यरत 8 वीं वाहिनी में आयोजित छ दिवसीय आर्ट आफ लिविंग कोर्स का समापन हो गया है इस अवसर पर वाहनी के 75 प्रशिक्षार्थी इस कोर्स का हिस्सा बने।
वाहनी के सैनानी हफीजुल्हा सिद्धकी के नेतृत्व में देहरादून की व्यक्ति विशेष केंद्र के योगा शिक्षक मनमीत अग्रवाल व सरल कुमार अग्रवाल ने वाहनी के अधिकारियों व हिमवीरों को शाररिक फिटनेस के गुर सिखाए। समापन अवसर पर वाहनी के सैनानी हफीजुल्हा सिद्धकी ने कहा कि सैन्य जीवन के तनावों को कम करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होते हैं। द्वितीय कमान अतुल कुमार थवाइत ने कहा कि मानव जीवन की विभिन्न कलाओं में से आर्ट आफ लिविंग जिसे सरल भाषा में योगा भी कहा जाता है। सर्वोत्तम कला है। जिसके माध्यम से मानव जीवन में आने वाली चुनौतियों का मुकाबला कर अपने जीवन को सरल बना सकता है। इस अवसर पर उप सैनानी अशोक सिंह नेगी, ललित चन्द्र पाण्डेय,हीरा राम,डा ब्रजेश,प्रकाश सिंह नेगी, सहायक सैनानी डा गोविंद, चिकित्साधिकारी बी एस के अलावा ओम हेमंत कौसवाल, अनीता पांडेय, आदि ने भी विचार व्यक्त किए।