क्षेत्रीय समाचार

थराली विधानसभा क्षेत्र के मोटर मार्गों को स्वीकृति मिलने पर सीएम धामी का आभार जताया

—रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली —

थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदकेसरी-पूर्णा-धरा एवं कुलसारी-नैल ढालू मोटर सड़कों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया है। जबकि धरा के ग्रामीणों ने विधायक टम्टा का आभार व्यक्त किया है।

थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि गत दिनों शासन के द्वारा देवाल ब्लाक के नंदकेसरी-पूर्णा-धरा 3 किमी सड़क निर्माण के लिए 113.43करोड रूपयो एवं थराली ब्लाक के अंतर्गत कुलसारी-नेलढालू 4.25 किमी के लिए 127.59 रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राज्य योजना के अंतर्गत प्रदान कर दी गई हैं। जिससे इन दोनों बहुप्रतीक्षित सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हों जाएगा।इन दिनों सड़कों के फेज वन की स्वीकृति पर विधायक ने सीएम एवं लोनिवि मंत्री का आभार व्यक्त किया है। इधर धरा सड़क की स्वीकृति मिलने पर धरा की ग्राम प्रधान कला देवी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लाखन रावत, गोविंद सिंह बिष्ट,प्रेम सिंह रावत, गोपाल रावत,प्रकाश मिश्रा,मोहन सिंह बिष्ट, खड़क सिंह बिष्ट, दर्शन रावत, रमेश मिश्रा आदि ने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा का आभार व्यक्त करते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!