बिजनेस/रोजगार

बजाज ब्रोकिंग ने उत्तराखण्ड में कारोबार का विस्तार किया, देहरादून में खोली शाखा

 

देहरादून, 23 जुलाई। बजाज ब्रोकिंग ने भारत में अपनी 47वीं शाखा देहरादून  में अपने कारोबार की शुरु की है। इसके साथ ही बजाज ब्रोकिंग टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है।

देहरादून में बजाज ब्रांड की यह शाखा श्री राम आर्केड, राजपुर रोड, कांधोली में खुली है जो बजाज ब्रोकिंग को शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में निवेशकों और ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगी।

समूह के विस्तार पर टिप्पणी करते हुए प्रबंध निदेशक मनीष जैन ने कहा, ‘हम एक सर्वव्यापी, पूर्ण-सेवा प्रदान करने वाली स्टॉकब्रोकिंग फर्म के रूप में खड़े हैं। टियर-2 और टियर-3 बाजार पर्याप्त अवसर प्रदान करतेहैं और देहरादून में हमारी मौजूदगी हमें आस-पास के क्षेत्रों में अपने ग्राहकों को प्रभावी ढंग से सेवा प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी। यह विस्तार बजाज ब्रोकिंग के व्यापक डिजिटल आउटरीच के साथ सामंजस्य स्थापित करता है।

जैन के अनुसार देहरादून शाखा निवेश सेवाओं की पूरी श्रृंखला उपलब्ध कराएगी, जिसमें इक्विटी ट्रेडिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेड फाईनान्सिंग (एमटीएफ) शामिल है, जिससे ग्राहकों को अपनी स्थिति (4 गुना तक) का लाभ उठाने का मौका मिलेगा, जिससे बाजार अवसरों को अधिकतम किया जा सकेगा, म्यूचुअल फंड, आईपीओ निवेश को ग्राहकों के अपने वित्तीय उद्देश्यों और जोखिम प्रोफाइल के साथ संरेखित किया जाएगा ।

बजाज ब्रोकिंग, जिसे बजाज फाईनान्शियल सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है. एक सर्वव्यापी पूर्ण-सेवा प्रदाता स्टॉकब्रोकिंग फर्म है और बजाज फाईनान्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। हम ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट, मार्जिन ट्रेड फाइनेंसिंग (एमटीएफ), म्यूचुअल फंड, आईपीओ. बॉन्ड, वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ). पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएँ (पीएमएस), यूएस निवेश और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) सहित निवेश उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!