देवाल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी इन्द्रमणी बडोनी की जयंती
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 24 दिसंबर। उत्तराखंड का गांधी जी मानें जाने वाले स्व.इंद्रमणि बडोनी की जयंती को अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय इंटर कालेज देवाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर कालेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कालेज के प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल की अध्यक्षता में स्व.इंद्रमणी बडोनी की जयंती के मौके पर आयोजित लोक संस्कृति दिवस के मौके पर बडोनी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर कालेज की छात्र छात्राओं, ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रीबोर्ड के छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम देते हुए प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल, वरिष्ठ प्रवक्ता उमेश थपलियाल,प्रताप सिंह रावत,केएस बिष्ट, कुलदीप कुमार शास्त्री, भुवन पंत, उपेंद्र मिश्रा,भुवन जुयाल, प्रमिला टोलीया, माया पांगती आदि ने अभिभावकों को बताया कि प्री बोर्ड में अधिकांश छात्र, छात्राओं के परिणाम संतोष जनकी नही है,15 फरवरी से सीबीएसई की परिक्षाएं शुरू होनी है।
अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में आज ही जुटजाना होगा ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सकें।