भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान में मोदी सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुँचाने की अपील की गयी
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 12 जून। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र थराली विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चे के सम्मेलन में पार्टी को विधानसभा क्षेत्र में और अधिक मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार के एतिहासिक 9 वर्षों का लेखा-जोखा जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई।
विकासखंड नारायणबगड़ के ब्लाक सभागार में महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित एक दिवसीय संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि जितने ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में हुएं हैं वें अपने आप में ऐतिहासिक हैं।पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी के साथ विश्वशक्ति बनने की ओर अग्रसर हैं।
इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के सिद्धांतों का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों को आगे बढ़ाने की नसीहत दी।इस मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी कुंदन परिहार ने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की तमाम ऐतिहासिक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक फैसले हिंदुधर्म के लिए एवं विकास के लिए हैं उन्हें जनता के बीच पहुंचाना होगा।
इस मौके पर कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक कर्नल हरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एक जुटता के साथ आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार को ऐतिहासिक मत दिलाने के लिए आज से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को जुट जाना होगा। इस मौके पर जिलासह प्रभारी चंडी प्रसाद भट्ट,जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी,महाजनसंपर्क अभियान के सयोंजक एवं जिला महामंत्री राकेश जोशी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत,मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री,मोर्चों के अध्यक्षों के साथ ही तमाम पदाधिकारी ने शिरकत करते हुए विचार व्यक्त किए।