पर्यावरण

चमोली जिले में 12 से 18 जून तक मनाया जाएगा विशेष स्वच्छता सप्ताह

*स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला जज की अध्यक्षता में हुई बैठक।*

*स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के दिए गए निर्देश।*

गोपेश्वर, 12 जून ( गुसाईं)उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के स्वच्छता सप्ताह के प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 18 जून तक जनपद में जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष धनंजय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में न्यायालय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ न्यायालय भवन गोपेश्वर में बैठक हुई। जिसमें 18 जून तक आयोजित स्वच्छता सप्ताह हेतु तिथि वार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष धनंजय चतुर्वेदी ने कहा कि 12 से 18 जून तक विशेष स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा। स्वच्छता सप्ताह के दौरान पूरे जनपद में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि अपने घर, गांव और शहर को साफ सुथरा रखें।

जिला जज ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायत, वन पंचायत, चारधाम यात्रा मार्ग, ट्रैक मार्गो सहित सभी नगर, कस्बों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाए और इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट भी उपलब्ध की जाए। इस अभियान में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, एनजीओ, एनएसएस, एनसीसी, होटल व्यवसायी, व्यापार मंडल, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं आम जनमानस को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित कर उनका सहयोग लिया जाए। गीले एवं सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक्कीकृत करने और सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु जागरूक किया जाए। बैनर, पोस्टर, स्लोगन, जागरूकता रैली, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के अलावा नुक्कड नाटकों का आयोजन किया जाए। आपस में समन्वय बनाते हुए इस विशेष स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जाए। बैठक में स्वच्छता सप्ताह के प्रत्येक दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तहसील एवं ब्लाक ब्लाक स्तर पर भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए इसकी दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, अपर जिलाधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, सीनियर सिविल जल/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिमरनजीत कौर, सीजीएम सचिन कुमार, बार संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, रिटेनर एडवोकेट ज्ञानेन्द्र खंतवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रेस प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!