मारपीट के वायरल वीडियो पर आया भाजपा का बयान, कहा मंत्री ने कोई मारपीट नहीं की, स्वयं युवकों ने मंत्री पर किया हमला
देहरादून 2 मई । भाजपा ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट वाले मामले को एकदम 180 डिग्री पर उलट दिया है। पार्टी प्रवक्ता द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी विग्यप्ति में कहा गया है कि मंत्री ने कोई मारपीट नहीं की । बल्कि पीटने वाले युवकों ने उलटे मंत्री अग्रवाल पर हमला किया है। जबकि बीच सडक पर हो रहे इस कांड की वहां उपस्थित लोग वीडियो बना रहे थे जिसमे मंत्री युवाओं पर हाथ आजमाते स्पष्ट नजर आ रहे थे।
भजपा मीडिया प्रभारी मानवीर चौहान द्वारा जारी विग्यप्ति के अनुसार भाजपा ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पर हुए हमले की कड़े शब्दों मे निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस तरह से कैबिनेट मंत्री और युवक के बीच विवाद ने तूल पकड़ा और नौबत हाथापाई तक पहुंची यह दुखद है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री पर हुए हमले को लेकर कड़ी कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नही जाता है।
श्री भट्ट ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र मे सभी से संयमित आचार और व्यवहार की अपेक्षा की जाती है