मारपीट का मामला-अब ब्लॉक प्रमुख दानू ने भी कराया कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 4 मई। देवाल विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने भी अब ब्लाक के वरिष्ठ सहायक पर कथित सरकार कार्य में व्यवधान करने, गाली-गलौच, मारपीट के मामले में थराली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जबकि मामले में देवाल ब्लाक के कर्मचारियों ने प्रमुख के द्वारा वरिष्ठ सहायक के साथ मारपीट सहित अन्य मामले में बांहों में पट्टियां बाध कर विरोध जताया।उधर मामले में उत्तरांचल ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड को एक पत्र भेज कर प्रमुख के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार की देर रात थराली थाने में देवाल के प्रमुख दर्शन दानू ने ब्लाक के वरिष्ठ सहायक हरविनय गुसाईं के खिलाफ एक तहरीर दी जिसमें कहा गया है।ग्राम पंचायत के कार्यों की समीक्षा के दौरान वरिष्ठ सहायक ने उनके साथ गाली-गलौच, अभद्रता मारपीट कि जिस पर थराली थाने में वरिष्ठ सहायक के खिलाफ धारा 332,353,186 एवं 504 में मुकदमा कायम कर लिया गया हैं।
उधर इस मामले में गुरुवार को देवाल ब्लाक के कर्मचारियों ने प्रमुख पर वरिष्ठ सहायक के साथ कथित मारपीट, गाली-गलौच,अभद्रता धमकी दिए जाने के विरोध में अपनी बाहों पर पट्टीयां बाध कर नारेबाजी करते हुए ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस, प्रशासन से प्रमुख के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।इस मौके पर ब्लाक के कर्मचारी यशवंत सिंह बिष्ट,विक्रम फर्स्वाण, रमेश चंदोला, वीरेंद्र सिंह रावत, रजनी कांडपाल, मोहम्मद सलीम, ललित चमोली, कविता देवी,हरि राम, गोविंद राम, सुबोध कुमार, राकेश नाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे। इस मामले में ग्राम्य विकास एसोसिएशन के प्रांतिय अध्यक्ष केपी मेहता एवं प्रांतीय महामंत्री मौ इमरान अंसारी ने आयुक्त ग्राम्य विकास को भेजे पत्र में प्रमुख के द्वारा कर्मचारी के साथ की गई अभद्रता की पर रोष व्यक्त करते हुए तत्काल प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए चेतना दी है कि ठोस कार्रवाई नही होने पर संगठन को धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी