उत्तराखंड के छात्रों द्वारा पहाड़ी बैण्ड ढोल-दमाऊ, मशक बीन तथा भौंकरों आदि पारम्परिक पहाड़ी वाद्य यंत्रों का शानदार वादन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कैम्प कार्यालय देहरादून में प्रधानाचार्य डा0 कुशल भण्डारी के संरक्षण में राजकीय इण्टर कॉलेज गौचर के छात्रों द्वारा पहाड़ी बैण्ड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम में ढोल-दमाऊ, मशक बीन तथा भौंकरों आदि पारम्परिक पहाड़ी वाद्य यंत्रों का शानदार वादन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की गयी तथा उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालय व छात्रों द्वारा पहाड़ी वाद्य यंत्र वादन विधा का संरक्षण तथा नयी पीढी़ को पारम्परिक वाद्य यंत्रों के वादन के प्रति रुचि उत्पन्न कर छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करना एक शानदार पहल है।