उद्योग मित्र बैठक में सीडीओ ने अफसरों को दी हिदायत
गोपेश्वर, 9 मई। मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। बैठक में उद्योगों के अवस्थापना विकास और उद्योग संचालकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे उद्यमी जिन्होंने अभी तक उद्यम स्थापित नही किए हैं, उनको नोटिस जारी किया जाए। साथ ही उनको आवंटित भूखंड निरस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए इच्छुक उद्यमियों को भूखंड आवंटित किए जाए। औद्योगिक आस्थान कालेश्वर में बरसाती पानी की समस्या पर उन्होंने एनएच, लोनिवि और उद्योग विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करते हुए समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। यूपीसीएल को आद्यौगिक आस्थान कालेश्वर एवं सिमली में अलग से फीडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में यूपीसीएल कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता के उपस्थित न रहने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में उद्यमियों को हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि उद्यमियों को बडे औद्योगिक आस्थानों का एक्सपोसर विजिट कराया जाए। साथ ही उद्यमियों को उत्पादों की अच्छी ब्रान्डिंग, पैकेजिंग एवं ई-माकेर्टिंग का प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। बैठक में प्रस्तावित एमएसएएई नीति 2023 के ड्रॉफ्ट पर हितधारकों से सुझाव लिए गए। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि बैठक में बताया कि एमएसएमई नीति 2015 के अंतर्गत 51 लाख के ब्याज व विद्युत प्रतिपूर्ति दावों को स्वीकृत किया गया है।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहॉ, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक चंचल बोहरा, सहायक प्रबंधक डीएस कुंवर, प्रभारी लीड बैक अधिकारी मनोहर असवाल, डीटीडीओ एसएस राणा, सीएचओ तेजपाल सिह, औद्योगिक अस्थान कालेश्वर के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह नेगी, औद्योगिक अस्थान सिमली के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, सचिव ताजवर सिंह नेगी सहित उद्यमी प्रदीप पंवार, सती लाल एवं अन्य संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।