अन्य

टीएमयू के एजुकेशन कॉलेजेज में बाल दिवस पर रंगारंग प्रस्तुतियां

 

बीए- बीएड के स्टुडेंट्स ने टीचर्स के संग किया हर्बल पार्क का भ्रमण

मुरादाबाद, 14 नवंबर (उ हि)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से संचालित तीर्थंकर कुंथनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएससी बीएड एकीकृत पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं हेतु बाल दिवस प्रोग्राम का शुभारंभ डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। बाल दिवस पर छात्र- छात्राओं के मनोरंजन हेतु स्टाफ की तरफ से विभिन्न प्रकार के प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें म्यूजिकल चेयर, लाफिंग गेम आदि थे।

इसके अलावा एनएसएस के तत्वावधान में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के बीएलएड, बीए- बीएड,बीएससी, बीएड विभाग में भी धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। स्टुडेंट्स ने म्यूजिकल चेयर, खो खो, जलेबी दौड़ आदि खेल खेले। अंत में मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां भी हुईं। इससे पूर्व इस कार्यक्रम का आरंभ भी बतौर मुख्य अतिथि प्रो. एमपी सिंह,यूनिवर्सिटी के एनएसएस समन्वयक डॉ.रत्नेश जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। संचालन डॉ. नम्रता जैन ने किया। अंत में डॉ. जीवितेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. रत्नेश जैन, श्री प्रेम प्रकाश मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार लखेरा,श्री रंजीत सिंह, डॉ हर्षवर्धन , एआर श्री दीपक मलिक, श्री राहुल कुमार, श्रीमती रचना सक्सेना, डॉ. अर्पिता त्रिपाठी, डॉ. सुनील कुमार पांडे, मिस शिवांकी रानी आदि उपस्थित थे । दूसरी ओर बीएलएड, बीए- बीएड,बीएससी, बीएड विभाग में हुए प्रोग्राम में श्री विनय कुमार, धर्मेंद्र सिंह , शाजिया सुल्तान, डॉ. सुगंधा जैन, पायल शर्मा आदि मौजूद रहे । बीए- बीएड के छात्र- छात्राओ ने हर्बल पार्क का भ्रमण किया। डॉ. शेफाली जैन, श्रीमती पूनम चौहान, डॉ. मुक्ता गुप्ता , श्री महेश कुमार, श्री नितिन कंसल आदि ने भी स्टुडेंट्स के संग भ्रमण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!