मुख्यमंत्री धामी ने सोलहवें पोखरी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन मेले का उद्घाटन किया

Spread the love

-पोखरी (चमोली)  से गुसाईं-

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने आज वृहस्पतिवार को विकासखण्ड के मुख्यालय पोखर में  सोलहवां  7 दिवसीय खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन मेले का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट भी साथ थे। यद्यपि मेला बुधवार को ही शुरू हो गया था।

यह मेला आगामी 20 नवम्बर तक चलेगा जिसमें जनता के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही हंस फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था भी की गयी है।

मुुख्यमंत्री धामी ने अपने उद्घाटन भाषण में इस आयोजन की सफलता के लिये शुभकामनाएं देने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। चूंकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का पोखरी गृह विकास खण्ड है और उनका गांव भी पोखरी से कुछ ही किमी की दूरी पर है। इसलिये उन्होंने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र पर विशिष कृपादृष्टि की अपेक्षा की थी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही कहा कि सरकार शीघ्र ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने जा रही है। तथा पेपर लीक मामले में अंतिम दोषी व्यक्ति तक कानून के हाथ पहुंचाने के लिये दृढ़ संकल्प है।

इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत, गजपाल वर्तवाल , वत्सला सती, राधारानी रावत, ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल, ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, जगदीश भट्ट, डा तारादत्त पुरोहित, कुंवर सिंह चौधरी, राजपाल चौधरी ब्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जगदीश भट्ट खुशहाल चौधरी मयंक पंत भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंन्द्रपाल भण्डारी , नगर अध्यक्ष जितेंद्र सती, ललित मिश्रा, द्धारिका प्रसाद थपलियाल , रमेश चौधरी, खुशहाल चौधरी, नरेन्द्र नेगी ,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संजय रावत ं सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ब्यापारी मौजूद थे ।

इससे पहले पोखरी पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट के पोखरी हैलीपेड पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत। कुछ ही देर बाद मा. मुख्यमंत्री पोखरी मेले का करेंगे शुभारंभ। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत भाजपा के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट पोखरी  नगर पंचायत अध्यक्ष  लक्ष्मीप्राशद पंत प्रधान संगठन के अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह राणा   भाजपा के नेता आनन्द सिंह राणा  वह सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!