पोखरी क्षेत्र में कड़ाके की कोरी ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
पोखरी, 9 दिसंबर (राणा)। क्षेत्र में लम्बे समय से वारिस नहीं होने के कारण कड़ाके की कोरी ठंड पड़ने से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं गेहूं ,सरसों और जौ की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है ।जिस कारण सूखे जैसे हालात पैदा हो गये है ।
सुबह शाम की कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत के प्रशासक अबरार अहमद के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी बीना नेगी और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्बारा नगर पंचायत क्षेत्र और बाजार क्षेत्र की जनता को ठंड से राहत देने के लिए गोल मार्केट पोखरी, विनायक धार, सहित तमाम जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है । बड़ी बड़ी लकड़ियों को अलाव में सुबह-शाम के समय जलाया जा रहा है । जिससे लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं ।