टैक्सी पार्किंग को शापिंग कांप्लेक्स में परिवर्तित करने के निर्णय का कांग्रेस ने किया विरोध
गौचर, 8 दिसंबर( गुसाईं)। नगरपालिका द्वार ताज पैलेस के समीप टैक्सी पार्किंग को शापिंग कांप्लेक्स में परिवर्तित करने के निर्णय का कांग्रेस ने विरोध किया किया है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी, पूर्व नगर अध्यक्ष विजय प्रसाद डिमरी, महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष रजनी लिंगवाल,एस सी विभाग के नगर अध्यक्ष एम एल राज, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदू पंवार, युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनीष कोहली, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप नेगी, नगर महामंत्री मनोज नेगी, हरीश नयाल, प्रदेश सचिव सुनील शाह व राकेश शैली आदि ने कहा कि नगरपालिका गौचर ने हाल ही में प्रकाशित निविदा में ताज पैलेस के समीप पूर्व में निर्मित टैक्सी पार्किंग के निचले तल में शापिंग कांप्लेक्स मनाने का निर्णय लिया है जो सरासर ग़लत है।इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पालिका क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था एक बड़ी समस्या बनी हुई है। पूर्व में निर्मित टैक्सी पार्किंग के ऊपरी व निचली मंजिल मे मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा न कर सरकारी धन का दुरपयोग किया जा रहा है जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर उक्त निविदा को निरस्त नहीं किया गया तो उन्हें का पालिका कार्यालय पर तालाबंदी को विवस होना पड़ेगा।