राजनीति

कांग्रेस ने विशाल जुलूस निकाल कर पिंडर घाटी में दिखाया दमखम ; डबल इंजन सरकारों पर बरसे कांग्रेसी

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/नारायणबगड़। बुधवार को नारायणबगड़ में कांग्रेस ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों एवं विभिन्न मांगों को लेकर नारायणबगड़-भगोती टैक्सी स्टैंड से विकास खंड तक एक विशाल रैली निकाली।इस मौके पर पर कई वर्षों से जर्जर पड़ें परखाल पुल पर दो घंटों से अधिक जाम किया।इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की।


पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी बुधवार को विकास खंड मुख्यालय नारायणबगड़ में एकत्रित हुए।अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने नारायणबगड़ भगोती स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार होते हुए ब्लॉक कार्यालय तक एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली।

इस दौरान उन्होंने वर्षों से जर्जर पड़े परखाल पुल पर 2 घंटे से अधिक समय तक धरना दिया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला परखाल पुल की मरम्मत का कार्य नही किया गया हैं।इस पुल से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं।

इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ का उच्चीकरण किए जाने,नारायणबगड़ तहसील में तहसीलदार की नियुक्ति, नारायणबगड़ महाविद्यालय में बीएससी एवं एमए की कक्षाओं का संचालित किए जाने, सणकोट गांव को नंदानगर से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किए जाने,अग्निवीर योजना को तत्काल समाप्त किए जाने,मनरेगा श्रमिकों को साल में 300 दिनों का रोजगार दिए जाने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी कथनी एवं करनी में काफी अधिक मतभेद हैं। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें कई अधिकार दिए हैं। इसमें सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार का हैं, लोगों को अपने मतों से निकम्मी सरकार को गिराने का प्रयास करना चाहिए। कहा कि आज हमारा दुर्भाग्य है कि छोटी,छोटी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए आम जनता को मजबूर होना पड़ रहा है।

अंकिता भंडारी का जिक्र करते हुए कहा कि उसे न्याय दिलाने के लिए उसके माता पिता को धरने पर बैठना पड़ रहा हैं। और उनका समर्थन कर रहे पत्रकार को जेल जाना पड़ा जोकि लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा समाज में कटुता भरने का प्रयास कर रही है, नौकरियां बेच जा रही हैं,अग्निवीर योजना लाकर भाजपा सरकार फौज को भी कमजोर करने में तुली है।
———
मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने ब्लॉक सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया इस मौके पर
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टीजनों से पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने कांग्रेस के द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गांव -गांव तक पहुंचाने एवं भाजपा सरकार की विफलताओं को आमजन के सामने लाने की बात कही इस मौके पर। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी,कार्यक्रम के प्रभारी संदीप पटवाल,कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र रावत,गिरीश कंडवाल,महावीर बिष्ट,विनोद रावत,भगत सिंह,संजय रावत,उषा रावत,प्रवेंद्र नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!