राजनीतिसुरक्षा

मार्क्सवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में भाजपा को हराने का किया आह्वान

देहरादून 14 जनवरी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीआईएम) ने राज्य की जनता से अपील है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव में वाममोर्चे समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करते हुये साम्प्रदायिक कोरपेरेटपरस्त ,जनविरोधी भाजपा को हराने के लिऐ एकजुट होकर आगे आयें ।

उक्त आशय का निर्णय मंगलवार को पार्टी की राज्य कमेटी बैठक में लिया गया ।जिसकी अध्यक्षता  शिवप्रसाद देवली ने की ।

बैठक में पार्टी नेताओं ने कहा है कि भाजपा ने स्थानीय निकायों को ठेकेदारी एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। पहले ही स्थानीय निकायों में इनके द्वारा करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आ चुका है।

बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि भाजपा न केवल स्थानीय निकायों बल्कि सभी सरकारी संस्थाओं का अपने निहित स्वार्थों के लिऐ दुरूपयोग कर रही है ।आज उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा टिपल इन्जन सरकार का नारा देकर स्थानीय निकायों को कब्जाने का आह्वान किया है।

वक्ताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री गली गली घूमकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं तथा निर्वाचन आयोग चुपचाप है ।
जबकि हमारी पार्टी एवं संयुक्त विपक्ष ने राज्य चुनाव आयुक्त से पहले भी कई बार शिकायत कि बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । बैठक में इसके अलावा कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ।

बैठक में केंद्रीय कमेटी सदस्य राजेन्द्र सिंह नेगी, राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, भूपालसिंह रावत , महेन्द्र जखमोला ,राजाराम सेमवाल,लेखराज ,नितिन मलेठा ,मदन मिश्रा ,बिरेन्द गोस्वामी, आर पी जोशी ,सत्तकुमार ,सुरेन्द्र रावत ,अनन्त आकाश ,कमरूद्दीन ,माला गुरूंग ,सुरेन्द्र सजवाण ,गंगाधर नौटियाल , शम्भूप्रसाद ममगाई ,दमयन्ति नेगी, कमलेश गौड़,राजेंद्र नेगी ,विजय भट्ट ,हिमान्शु चौहान ,पुरूषोत्तम बडोनी आदि ने विचार व्यक्त किया ।
राज्य कमेटी की बैठक पार्टी राज्य कार्यालय में सम्पन्न हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!