Front Pageराजनीति

माकपा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से भेंट की 

देहरादून 2 सितंबर (उ हि)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज जिलाधिकारी सोनिका सिंह से भेंटकर उन्हें विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया । पार्टी ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया ।


पार्टी प्रतिनिधिमण्डल ने जनपद में धान की फसलों पर कीड़ा लगने के कारण किसानों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है ।
माकपा प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को शिवालिक रेंज कारबारी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा ,जनपद के आपदा पीडि़तों को समुचित मुआवजा ,बिस्थापित लोगों का समुचित उनके बिस्थापन के साथ ही पीडि़तों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है ।इसके अलावा रामप्यारी इण्टर कालेज खुड़बुड़ा से निकाली गयी भोजनमाताओं की सेवा बहाली, वाणी बिहार में पेयजल व्यवस्था ठीक करने ,चन्द्र शेखर आजाद कालोनी ,सत्तोवाली में बाढ़ सुरक्षा ,सभावाला की खतौनी को अपडेट करना आदि समस्याएं प्रमुख थे ।


प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्य पूरा करने ,डी एल रोड़ को ठीकठाक करना ,मलिन बस्तियों का नियमतिकरण करते हुऐ वहाँ बसे लोगों को मालिकाना हक ,मलिन बस्तियों में नागरिक सुविधाओं की बहाली ,बर्षात को देखते हुऐ देहरादून में साफ सफाई एवं मच्छरों से सुरक्षा हेतु व्यापक फौगिंग करना ,घणटाघर स्थिति इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट में शीघ्रातिशीघ्र कार्य शुरू करना आदि अनेक मुद्दे शामिल थे ।
उक्त विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी ,अतिरिक्त जिलाधिकारी (वित्त ),एम डी डी ए सचिव ,अधिशासी अभियंता जल संस्थान ,सिंचाई तथा नगर निगम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
इस अवसर पर पार्टी के नेता सुरेंद्र सिंह सजवाण ,इन्दुनौडियाल ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली ,जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,पछवादून सचिव कमरूद्दीन ,सीटू महामंत्री लेखराज ,उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल ,कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल ,महिला समिति अध्यक्ष नुरैशा अंसारी ,उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा ,सुरेश आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!