स्वयं सहायता समूहों को पुनः टेक होम राशन की जिम्मेदारी देने की मांग
देहरादून 8 नवम्बर (उ हि)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने टेक होम राशन की जिम्मेदारी पुनः स्वयं सहायता समूहों को देने की मांग सरकार से की है।
आज इस सन्दर्भ में पार्टी द्वारा आयोजित बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर से उक्त फैसला वापस लेने की मांग की है तथा कहा है कि आंगनबाड़ियों के लिए टेक होम राशन की जिम्मेदारी महिला समूहों को पुनः दी जानी चाहिए क्योंकिं राशन डिपो इस कार्य को समुचित ढ़ंग से निभा सकते हैं ।
कहा है कि कुछ माह पूर्व उत्तराखण्ड सरकार के बाल विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों की सहातार्थ आंगनबाड़ी के लिये टेक होम राशन का प्रावधान किया गया था । जिसको सरकार द्वारा फिर से वापस लेकर इसे सरकारी राशन डिपो को दिया गया ।परिणामस्वरूप महिला स्वयं सहायता समूहों के मध्य भारी रोष व्याप्त है। सरकार के इस फैसले से इन समूहों को आर्थिक रूप से काफी क्षति हुई है ।
पार्टी द्वारा आयोजित बैठक में संगीता ,अनिता ,भारती, प्रेंमा ,सर्वैश्वरी , द्रौपती, कामनी , तरूणा , मीना , भगवन्त पयाल ,रविन्द्र नौडियाल ,अनन्त आकाश ने विचार व्यक्त किये । बैठक पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई ।