विशाल रैली के साथ मार्क्सवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन कर्णप्रयाग में हुआ शुरू
माकपा के राष्ट्रीय नेताओं ने किया सम्प्रदायिक -विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान
-By-MS Gusain –
कर्णप्रयाग, 23 दिसम्बर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का आठवां राज्य सम्मेलन यहां स्थित कामरेड बच्ची राम कौंसवाल नगर में विशाल रैली के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर जननसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्य वक्ता के रूप पूर्व सांसद पोलिट ब्यूरो सदस्य तपनसेन ने सफल रैली के लिए उत्तराखण्ड राज्य कमेटी को बधाई दी । उन्होंने कहा है कि 2014 मोदी सरकार के सत्तासीन होते ही आर एस एस की विभाजनकारी नीतियों निरन्तर लागू किया जा रहा है । इस सरकार के रहते कोरपेरेटपरस्त नीतियों के चलते महगांई, बेरोजगारी, नीजिकरण तथा कोरपेरेटपरस्त नीतियों को तेजी से लागू किया गया ,जिससे समाज का सभी हिस्से त्रस्त हैं ।इस सरकार ने पूंजीपतियों तथा सरकारी दलालों को छोड़कर सभी के हितों पर कुठाराघात किया। मजदूरों व किसानों के खिलाफ लाये कानूनों के खिलाफ देशव्यापी किसान,मजदूर एकजुटता के चलते न केवल मोदी सरकार को पीछे हटना पड़ा बल्कि लोकसभा चुनाव में अपनी अनेकों सीटें गवानी पड़ी और भाजपा लोकसभा में अपना बहुमत खो गई ।
तपन् सेन ने कहा कि देशव्यापी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किसान,मजदूर, छात्र युवा, महिला समाज के स्वतंत्रत ग्रुप सड़कों पर है ।मोदी सरकार जनता की व्यापक एकता को तोड़ने के लिए निरन्तर साम्प्रदायिक एजेण्डे को लागू कर जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से ध्यान बटाने का काम कर रही है । इसलिए हमारी पार्टी को स्वतंत्रत कार्यवाही को आगे बढा़ते व्यापक एकता को बढ़ाने की आवश्यकता है ।
मकपा की केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड बिजू कृष्णनन ने कहा कि उत्तराखण्ड की बीजेपी के डबल इन्जन की सरकार राज्य में अपने चुनावी वायदों को पूरा करने के बजाय यहां विभाजनकारी नीतियों को अपनाकर राज्य में शान्ति व्यवस्था के लिऐ चुनौती बन चुकी है। सरकार यहां हिन्दु मुस्लिम, सिख तथा ईसाईयों के बीच खाई पैदा करने की फिराक में है ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटका कर राज्य में कोरपेरेटपरस्त नीतियों को तेजी से लागू किया जा सके तथा राज्य संसाधनों को मोदी सरकार के चेहतों अडानी-अम्बानी आदि के हवाले किया जा सके ।
सभा को पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी ने कहा है कि हमारी पार्टी ने राज्यहित में सभी मुद्दों को बड़े सिद्दत से उठाया है ।आम सभा का समापन देहरादून जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्टी नेता कामरेड शिवप्रसाद देवली ने रैली में दूर दूर से आये महिलाओं एवं सभी साथियों का धन्यवाद अदा किया ।
सम्मेलन का झ्णडारोहण पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी नेता कामरेड गंगाधर नौटियाल ने किया तथा उपस्थित पार्टी नेताओं ने शहीदवेदि पर पुष्पान्जलि अर्पित की ।
सम्मेलन में प्रतिनिधियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एकेश्वर हटवाल ने स्वागत भाषण दिया ।
इस अवसर पार्टी नेता भूपालसिंंह रावत ,सुरेन्द्र सजवाण ,इन्दु नौडियाल, राजेन्द्र पुरोहित, राजेननेगि, लेखराज, नितिन मलेठख, अनन्त आकाश, कमरूद्दिन, मनमोहन सिंह, राजाराम सेमवाल, भगवान सिंह रणा, शम्भू ममगाई, बिरेन्द गोस्वामी , हिमान्शु चौहान, माला गुरूंग, विजय भट्ट, हिमान्शु चौहान, नरेन्द्र रावत, युसुफ, आर पी जोशी, एन एस पंवार, दययन्ति नेगी आदि प्रमुख थे।
अनन्त आकाश
संयोजक प्रेस समिति