कोटद्वार में सीपीयू की तैनाती से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
–कोटद्वार से शिवाली–
नगर निगम कोटद्वार में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार, रिषिकेश व देहरादून की तर्ज पर सीपीयू कर्मियों की तैनाती के बाद अब यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने बगैर हेलमेट और नशे में वाहन चलाने तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सीपीयू कर्मियों व पुलिस को दिए हैं। सीपीयू में तैनात उप निरीक्षक कैलाश पुरी व हरीश बिष्ट ने बताया कि यातायात का पालन न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। विशेषकर जो दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं और जो ट्रिपल सवार होकर चल रहे है, उनके चालान किए जा रहे हैं। साथ ही पटाखा छोड़ने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।