यातायात व्यवस्था के लिए अब कोटद्वार में भी तैनात रहेगी सीपीयू
—कोटद्वार से शिवाली —
पोड़ी जनपद का कोटद्वार घनी आबादी वाला शहर है। कोटद्वार क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा जनपथ बिजनौर से लगे होने के कारण बाहरी प्रदेश के लोगों का भी यहां आना-जाना रहता है। वर्तमान में अधिकतर व्यक्ति अपने निजी वाहनों से कोटद्वार में अपने घरेलू कार्य एवं खरीदारी हेतु लगातार आते रहते हैं।
वाहनों के अधिक आवागन के कारण अक्सर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए कोटद्वार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाये रखने के परिप्रेक्ष्य में निदेशालय, यातायात देहरादून के आदेशों के क्रम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर अब कोटद्वार की सड़कों पर सीपीयू की दो हॉक मोबाइल बाईक आधुनिक साज सज्जा के साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करेगी।