वीर भूमि सवाड़ में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 27 दिसंबर। सैनिक बाहुल्य गांव एवं वीर भूमि के नाम से सवाड़ गांव में सवाड़ प्रीमियर लीग 2024-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया हैं।इस मौके पर सवाड़ एवं रैन के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमें सवाड़ के क्रिकेटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच को जीत लिया।
सवाड़ के खेल मैदान में आयोजित प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, निवर्तमान क्षेपंस दीक्षा मेहरा एवं प्रधान कंचना देवी ने संयुक्त रूप से करते हुए आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समय पर क्षेत्र में खेलकूदों का आयोजन होना चाहिए इससे युवक, युवतियों में खेल के प्रति आकर्षण बढ़ता है।इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष डीएस धपोला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों को एक मंच दे कर उनकी खेलने की क्षमता को निखारना है।
इस मौके पर कमेटी के संयोजक प्रमोद धपोला, रघुवीर खत्री, कुंदन धपोला, महिपाल मेहरा, नंदन धपोला,भरत बिष्ट, उपाध्यक्ष कुंदन बिष्ट, सचिव गोपाल मेहरा, कोषाध्यक्ष दलवीर बिष्ट, सतेंद्र बिष्ट, मीडिया प्रभारी राजू मेहरा, विक्रम भंडारी, यशपाल राणा, विक्की बिष्ट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
उद्घाटन के बाद सवाड़ एवं रैन गांवों के टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला। पहले खेलते हुए रैन ने 15 ओवरों में 94 रन बनाए जिसके जबाब में सवाड़ की टीम ने 4 विकेट शेष रहते हुए 95 रन बनाकर कर उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया। अध्यक्ष डीएस धपोला ने बताया कि अभी तक 15 टीमों ने मैच में इंट्री की हैं आने वाले दिनों में टीमों की संख्या बढ़ सकती हैं।