Front Pageखेल/मनोरंजन

भीड़ उमड़ने लगी है गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले में

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
जनपद चमोली के गौचर मैदान में आयोजित सात दिवसीय गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ से मेले रौनक देखने को मिलने लगी है।


कोरोना बीमारी की वजह से पिछले दो सालों के बाद शुरू हुए गौचर मेले के सांस्कृतिक मंच के साथ ही मेला बाजार को इस बार भले ही पहाड़ी संस्कृति के हिसाब से सजाया गया हो लेकिन सांस्कृतिक मंच में लाइटों की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से दर्शकों व मीडिया कर्मियों को फोटो खींचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बार भले ही दुकानों के दामों में इजाफा करने के साथ ही व्यवस्था भी बढ़ाई गई है। मेले के दूसरे दिन भी लोगों द्वारा सामानों की खरीदारी करने से व्यापारियों के चेहरों पर रौनक भी देखने को मिल रही है।

इस बार दुकानदारों की तादाद बढ़ने से गौचर का विशाल मैदान छोटा पड़ता नजर आ रहा है।जगह न मिलने की वजह से कई दुकानदारों को वापस जाना पड़ा है। मेले में सब्जी बेचने वालों की तादाद बढ़ने से सब्जियों के दामों में गिरावट भी देखने को मिल रही है।

मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय , तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देब, राजस्व उप निरीक्षक देवेंद्र कंडारी, जगदीश औलिया,मेला समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह नेगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी , चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं के साथ ही बढ़ी संख्या में राजस्व कर्मचारी व पुलिस फोर्स मेले पर बारीकी नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!