क्षेत्रीय समाचार

मुख्य पशुपालन अधिकारी को गोट वैली थराली के कार्यों की जांच के आदेश

गौचर, 13 जनवरी (गुसाईं) । जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सीवीओ को इसी सप्ताह गोट वैली थराली में जाकर वहां पर किए गए कार्यो की जांच करने के साथ ही जिलासू में हैचरी का प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने योजना की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताते हुए सीवीओ,सहायक निबंधक और वेटनरी ऑफिसर को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि गोट वैली एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है इसकी योजना की पूरी जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अगली बैठक में उपलब्ध कराएं। सीवीओ को थराली के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक निबंधक को थराली,हरमनी व डुंग्री के सचिव का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने सहायक निदेशक डेयरी को जिला योजना में गोट मिल्क को लेकर प्लान बनाने निर्देश दिए। इस दौरान सीवीओ असीम देव ने बताया कि थराली में पशुपालन विभाग द्वारा गोट वैली योजना संचालित की जा रही है। इस योजनान्तर्गत लाभार्थियों को दस प्लस एक बकरी इकाई उपलब्ध कराई जाती है जिसमें कुल लागत 70 हजार का 10 प्रतिशत यानी 7 हजार लाभार्थी द्वारा वहन किया जाता है। वहीं भेड़ एवं बकरी सहकारी समिति लि0 द्वारा तीन प्लस एक इकाई के लिए 30 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का उददेश्य न्यूनतम 100 लाभार्थियों की बकरी इकाइयों का एक समूह बनाना है। जिससे एक स्थान पर पशु उपलब्ध हो सके और इससे पशु प्रबधन एवं पशु उत्पाद विपणन अधिक लाभकारी हो पाए।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 85 लाभार्थियों को इस योजना से जोडा गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार, सीवीओ असीम देव, सहायक निदेशक डेयरी अभिनव नौटियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!