Front Page

चमोली पुलिस ने केरल से किया अन्तर्राजीय गैंग का शातिर ठग गिरफ्तार

By – mahipal Gusain

गोपेश्वर, 24 मार्च । चमोली पुलिस ने एक अन्तर्राजीय गैंग के शातिर साइबर ठग को केरल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली हैं। जिस पर चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया की सक्षम कक्कड पुत्र अनिल कक्कड निवासी फरीदाबाद हरियाणा हाल कैप्टन फील्ड ऑफिसर कम्पनी जोशीमठ के फोन पर वर्चुअल नम्बर से दिनांक 16 अगस्त 23 को एक कॉल आई जिसमें काल करने वाले ने बताया कि वह मुम्बई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बोल रहे हैं।काल करने वाले ने कैप्टन सक्षम कक्कड बताया कि उनका ड्राइविंग लाईसेंस एक एक्सीडेन्टल गाडी में मिला है। जिस गाडी में ड्रग्स एवं अन्य पासपोर्ट मिला है जोकि आधार कार्ड से लिंक है।

इसके तहत आपका आधार कार्ड को वेरिफाई करना है। जिस पर कक्कड़ ने अपना आधार कार्ड नंबर बता दिया। इसके बाद उनके बैंक खाते तीन बार में 90 101 के हिसाब से कुल 2लाख 70 हजार 303 रुपए ऑनलाइन धोखाधड़ी से ट्रांसफर कर लिए गए। 17 अगस्त 2023 को कैप्टन ने जोशीमठ थाने उक्त धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी इस संबंध में एसपी ने एक पुलिस टीम का भी गठन किया। टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गठित टीम को टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना के आधार पर प्रयुक्त एक खाता संख्या आईसीआई बैंक शाखा पल्लकड़ केरल का खाताधरक बी मनीकन्दन पुत्र भाष्करन निवासी नन्दन किजाया अन्नामारी मुथलमड्डा थाना कोलंगोड जिला पल्लकड़ केरल के नाम पंजीकृत होना पाया गया।जिसके आधार कार्ड व पैन कार्ड को टैक्निकल टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से खाता धारक का नया मोबाइल नंबर थ्रीशूर केरल में होने एवं लगातार स्थान बदल रहा था।

पुलिस टीम को जब उक्त व्यक्ति के कोथमंगलम जिला इनारकुलम केरल में होने की सटीक जानकारी मिली। जिस पर इसी माह 19 मार्च को गठित पुलिस टीम को अभियुक्त बी मनीकन्दन पुत्र भाष्करन को केरल गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
बताया कि आरोपी के केरल के विभिन्न बैंकों में 32 खाते हैं। जबकि उसके पास 15 एटीएम कार्ड ,3 चैक बुक, एक नया सिम व एक पैन ड्राइव बरामद हुयी हैं। एसपी पंवार ने बताया कि अभियुक्त के आईसीआई बैंक के खाते में 2,70,637 रुपए फ्रीज करवाये गए है।

अभियुक्त एक शातिर किस्म का साइबर ठगी करने वाले गैग का सदस्य है। जिसे पुलिस टीम थाना कोथमंगलम क्षेत्र केरल से 8 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोपेश्वर पहुंची हैं।उसे न्यायालय पेश किया जा रहा है। बताया कि शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जोशीमठ कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय नेगी, कांस्टेबल अरुण गैरोला
एसओजी के कांस्टेबल राजेन्द्र रावत मौजूद थे। एसपी ने इस सफलता पर गठित टीम की पीठ थपथपाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!