चमोली के नाराज डीलर सरकारी राशन का वितरण नही करेगे
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 10 अप्रैल।आगामी मई माह से सरकारी सस्ता गल्ला के विक्रेता पिछले करीब 11 माह का ढुलाई भाड़े का भुगतान नही किए जाने एवं लंबे समय से राज्य के विक्रेताओं को भी अन्य राज्यों की तरह ही मानदेय दिए जाने की मांग को पूरा नही किए जाने पर इस जिले के डीलर भी सरकारी राशन का वितरण नही करेगे।
सरकारी संस्था गल्ला विक्रेता संघ के थराली तहसील अध्यक्ष धनराज सिंह रावत ने बताया कि
पिछले दिनों आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स फेड़रशन की ऋषिकेश में आयोजित बैठक में तय किया गया हैं कि आगामी 20 अप्रैल तक राज्य भर के सभी सरकारी राशन विक्रेताओं को पिछले 7 माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभांश व ढुलान, भाड़े के साथ ही पिछले 4 माह का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का ढुलाई भाड़े का भुगतान नही किए जाने। एवं लंबे समय से मांग करने के बावजूद भी उत्तराखंड के सरकारी सस्तागल्ला विक्रेताओं को मासिक रूप से मानदेय नही दिए जाने पर पूरे राज्य के सरकारी विक्रेताओं ने मई माह से राशन का उठान एवं वितरण नही किए जाने का आह्वान किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कई गांवों के सरकारी विक्रेताओं को समय पर ढुलान भाड़े का भुगतान नही किए जाने उनको जितना आर्थिक संकट उठाना पड़ा है उतना सड़कों के आसपास के डिलरों की नही उठाना पड़ता हैं। क्यूंकि उन्हें ब्लाक के गोदामों से पहले राशन सड़कों के आसपास पहुंचाना पड़ता हैं। उसके बाद घोड़े,खच्चरों के जरिए गांव की दुकानों तक पहुंचाना पड़ता हैं इस दौरान उन्हें अधिक धनराशि का भुगतान करना पड़ता हैं। रावत ने सरकार से डीलरों की मांगों को तत्काल पूरे किए जाने की मांग करते हुए संघ के सदस्यों से एक मई से गोदामों से राशन नही उठाने एवं वितरण नही करने की अपील की। इस संबंध में अध्यक्ष रावत ने बताया कि जल्द ही आंदोलन की रणनीति को तय करने के लिए आनेवाले दिनों थराली में एक बैठक का आयोजन की जाएगी।