Front Page

टीएमयू में मानव अधिकारों पर हुई  भाषण प्रतियोगिता में समृद्धि अव्वल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ में मानव अधिकारों पर हुई भाषण प्रतियोगिता, विधान परिषद के सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने बतौर अतिथि वक्ता स्टुडेंट्स को किया संबोधित

मुरादाबाद, 10  जनवरी ( भाटिया )।   तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ में मानव अधिकारों को लेकर हई भाषण प्रतियोगिता में समृद्धि शर्मा अव्वल रहीं। छात्रा सानिया सिंह ने दूसरा, जबकि पदमश्री जैन ने तीसरा स्थान पाया। इस मौके पर विधान परिषद के सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त बोले, आतंकवाद भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकारों का हनन करता है। मानव अधिकारों का लाभ मानवों के लिए होना चाहिए न कि दानवों के लिए।

डॉ. व्यस्त तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ की ओर से आयोजित मानव अधिकारों पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व विधान परिषद के सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने बतौर मुख्य अतिथि, लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. मनीष यादव, डॉ. शुशीम शुक्ला, श्री बीआर मौर्य आदि शामिल रहे। संचालन शौर्य सक्सेना और आयुषी ने किया।

कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित ने मानवाधिकार के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डा

 

ला। लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुशील कुमार सिंह बोले, मानव अधिकारों के बारे में जानकारी रखना कानून के स्टुडेंट्स के लिए अति आवश्यक है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से स्टुडेंट्स का सर्वांगीण विकास होता है। लॉ कॉलेज के एचओडी श्री अमित वर्मा ने भारतीय संविधान में सम्मिलित मानव अधिकरों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम प्रभारी एवम् लॉ कॉलेज के एनएसएस कोऑर्डिनेटर श्री डाल चंद्र गौतम ने कहा, जब विश्व के देश मानव अधिकारों के बारे में पृष्ठभूमि तैयार रहे थे, तब भारत में वैदिक काल से ही मानवों के अधिकार पूर्ण रूप से स्थापित हो चुके थे।

 

कार्यक्रम के दौरान श्री राजकुमार, श्री अरूणो राज सिंह, राधा विज, श्री उत्कर्ष अग्रवाल, ऋषभ सक्सेना, योगेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। भाषण प्रतियोगिता में रितिका अग्रवाल, धु्रव आर्य, विनायक गुप्ता, नेहा जैन, अंश जैन, मौहम्मद सैफ, शिवानी जैन, ईशा जैन, अर्जुन प्रताप सिंह, खुशी, अतीक सैफी, कौशल कुमार, मोक्ष शर्मा, कृपांशु ठाकुर, नाविका अग्रवाल, श्रुति जैन आदि ने प्रतिभाग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!