सस्ता गल्ला विक्रेता 1 मई से सरकारी गल्ले का राशन नहीं उठायेगे
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
किराया भाड़ा और मानदेय की मांग को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेता 1 मई से सरकारी गल्ले का राशन नहीं उठायेगे । इस सम्बंध में 28 अप्रैल को पोखरी में संगठन की बैठक आहूत की गयी है ।
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के ब्लांक अध्यक्ष रमेश चौधरी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कोरोना काल से अपने जेब का किराया भाड़ा लगाकर सरकारी सस्ते गल्ले की फ्री राशन जनता को बांट रहे हैं। बार -बार मांग किये जाने पर भी आज तक उन्हें सरकार द्वारा किराया भाड़ा नहीं दिया जा रहा है । जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुक्सान हो रहा है ।साथ ही उनका संगठन सरकार से लम्बे समय से सस्ता गल्ला विक्रेताओ को मानदेय देने की मांग कर रहा है । लेकिन आज तक उनकी दोनों मांगों पर सरकार द्धारा कोई गौर नहीं किया गया है। जिससे सस्ता गल्ला विक्रेताओं में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है ।
रमेश चौधरी ने बताया कि अगर अविलम्ब सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो सफलता गल्ला विक्रेता प्र्रदेश संगठन के आहवान पर आगामी 1 मई से सरकारी सस्ते गल्ले की राशन गोदाम से उठाना बंद कर देंगे । इसी सम्बंध में 28 अप्रैल को ब्लाक मुख्यालय में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता ब्लाक संगठन की बैठक आहूत की गयी है ।जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा। उन्होंने सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं से उक्त बैठक में प्रतिभाग करने का आहवान किया है ।