Front Page

युवक पर दर्ज मुकदमा रद्द हो, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

उत्तरकाशी से चिरंजीव सेमवाल–

बीते रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा दे रहे अरुण कुमार ने पेपर की सील खुली होने को लेकर सवाल उठाए थे । संबंधित परीक्षा केन्द्र में उनके द्वारा उठाये गए सवालों का उन्होंने फेसबुक वाल पर भी जिक्र किया । फेसबुक के माध्यम से अपनी बात रखने को लेकर परीक्षा केन्द्र के प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की ।

मंगलवार को एफआईआर रद्द करने को लेकर बेरोजगार संघ के नेता महाबीर पंवार के नेतृत्व में बेरोजगारों ने बड़कोट उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया । एसडीएम बडकोट के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में अरुण कुमार पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई । ज्ञापन में कहा गया कि अरुण कुमार द्वारा उनको मिले प्रश्नपत्र के खुले होने की शिकायत उनके द्वारा कक्ष निरीक्षक को की गई बावजूद कक्ष निरीक्षक द्वारा उनपर उल्टा आरोप लगाया गया ।

ज्ञापन प्रेषित करने वालो में , भगवती बिजल्वाण, अजय चौहान व अमित आदि बेरोजगारों के हस्ताक्षर हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!