जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी ने मतदान के बाद दिव्यांग और महिला मतदान कर्मियों का किया उत्साह वर्धन
उत्तरकाशी, 19 अप्रैल (अप्रैल) लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए उत्तरकाशी जिले में मतदान की प्रक्रिया कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्वक जारी है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने भी रा. बालिका इंटर कॉलेज स्थित आदर्श मतदान केन्द्र में जाकर अपना वोट डाला।
जिलाधिकारी ने तड़के इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में जाकर जिले भर में मतदान को लेकर चल रही गतिविधियों एवं चुनाव से संबंधित अन्य कार्रवाईयों का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष से विभिन्न जोन एवं सेक्टर्स में तैनात अधिकारियों तथा अनेक दूरस्थ बूथों के पीठासीन अधिकारियों से भी संपर्क साधकर मतदान से संबंधित जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सुबह के वक्त नगर क्षेत्र में स्थित रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दिव्यांग प्रबंधित बूथ, बालिका इंटर कॉलेज के आदर्श बूथ और कीर्ति इंटर कॉलेज के महिला प्रबंधित बूथ का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दिव्यांग और महिला मतदानकर्मियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में उनका योगदान लोकतंत्र के सशक्तिकरण का प्रतीक है।
जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अनेक मतदाताओं से भी इस बावत फीडबैक लिया। मतदाताओं ने बूथों पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से लोगों को मतदान करने में काफी सहूलियत मिली है।
————–