गोकुल केंद्र में देवभूमि गौरव सम्मान समारोह आयोजित

Spread the love
—uttarakhandhimalaya.in —–
देहरादून, 20 मार्च।   गोकुल संस्था द्वारा सोमवार को देव भूमि गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून कैंट की विधायक श्रीमती सविता कपूर थी जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व कुलपति डॉ. सुधा रानी पांडेय, पदमश्री बसंती बिष्ट, श्रीमती अनुभा गुप्ता, डॉ. स्वदेश बंसल, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ तथा श्रीमती सुरेखा गुप्ता थी। समारोह में देवभूमि उत्तराखंड में दिव्यांगजन के उत्थान के लिए गोकुल संस्था के सेवा कार्यों हेतु समर्पित महिलाओं श्रीमती शकुंतला गोयल, श्रीमती मधु मारवाह, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला गुप्ता, श्रीमती शुचि शर्मा, श्रीमती गुलशन गुलाटी जी को देवभूमि गौरव सम्मान प्रदान किया गया।
 डॉ. इंदु अग्रवाल को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीमती मंजू श्रीवास्तव द्वारा रचित कथा संग्रह देह से परे का विमोचन भी किया गया। समारोह में रोटरी क्लब ऑफ दून डिस्ट्रिक्ट द्वारा गोकुल संस्था द्वारा चयनित दिव्यांगजन अनुराग हारन उत्तरकाशी, भूपेंद्र टिहरी, सत्यपाल सिंह थलवाल हरिद्वार एवं दिनेश अयोध्या को कंप्यूटर केंद्र हेतु कंप्यूटर प्रदान किये गये।गोकुल संस्था के परमाध्यक्ष मोहन जगूड़ी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि गोकुल संस्था दिव्यांगजन की छुपी हुयी प्रतिभा का विकास कर उन्हें एक आत्मनिर्भर एवं सम्मानित जीवन प्रदान करने हेतु दृढ संकल्पित है । वर्ष २००० से आज तक ६९ स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता शिविरों के माध्यम से गोकुल द्वारा लगभग ३९००० व्यक्तियों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के हित में कार्य कर रही महिलाओं का सम्मान प्रेरक है। प्रकृति एवं साहित्य का समावेश एक दिव्यांग के जीवन संघर्ष में सकारात्मक माहौल का सृजन करता है। संस्था द्वारा साहित्य सृजन बढ़ावा देकर तथा प्रकृति के प्रति प्रतिबद्धता हेतु देवभूमि समृद्धि वाटिका मुहिम के अंतर्गत विभूतियों को हरित पौधा प्रदान कर दिव्यांगजन के लिए हितकारी एवं सकारात्मक माहौल रचने का प्रयास किया जा रहा है।
समारोह के व्यवस्तिथ आयोजन हेतु वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कनक नेगी, भगवती स्तुरी, इंचार्ज, गोकुल, धीरज रावत, कंप्यूटर प्रशिक्षक, विपिन रावत, संयोजक द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। संस्था की ओर से मधु मैखुरी ने सभी का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!