पर्यावरण

वनाग्नि सुरक्षा पर गोष्ठी : सामूहिक प्रयासों पर दिया जोर

—uttarakhandhimalaya.in —-

गोपेश्वर, 20 मार्च ( गुसाईं)अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी रमाकांत तिवारी ने आज कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही जंगलों को दावानल से बचाया जा सकता है।


जिले के पीपलकोटी रेंज के बेडूबगड़ में आयोजित प्रभागस्तरीय वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता डीएफओ श्री तिवारी ने कहा कि प्रति वर्ष वनों में लगने वाली आग के कारण करोड़ों रूपयों का प्रत्यक्ष नुकसान के साथ ही प्रकृति को जो अप्रत्यक्ष नुकसान होता है, उसका आंकलन करना भी मुश्किल होता है।


उन्होंने कहा कि दावानल की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाते हैं। किंतु बिना स्थानीय लोगों के सहयोग से वनों को आग से बचा पाना काफी मुश्किल है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जंगलों में आग लगने पर इसे नियंत्रित करने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग लेने की बात कही।
इस गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहां कि जंगल सुरक्षित रहेगा तो सभी का जीवन सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर नारायणबगड़ के सरपंच कैलाश खंडूरी सहित वन विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!