Front Page

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

गौचर, 22 जुलाई (गुसाईं) । सावन महीने के पहले सोमवार को शिवभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला है। शिवालयों में जहां लोगों ने बड़ी संख्या में पूजा अर्चना की वहीं भंडारे का आयोजन भी किया।

सावन महीने के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में महिलाओं, पुरुषों का जल अर्पण के लिए सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिला। कई शिव मंदिरों में महिलाओं ने जहां संयुक्त रूप से भजन कीर्तन का आयोजन किया वहीं वहीं भंडारे का आयोजन भी किया गया। क्षेत्र के पन्नेशृवर,भटनगर, बंदरखंड, जलेश्वर आदि मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

बंदरखंड शिवालय नंदी की स्थापना के अवसर पर ग्राम अध्यक्ष जगदीश कनवासी, महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष विजया गुसाईं, कंचन कनवासी, पुष्पा कनवासी, जसुंदरा कनवासी बीना चौहान, सरिता कनवासी, मऩोरमा गुसाईं, किशमती गुसाईं, रीना देवी,आशा देवी, हेमलता कनवासी,आशा गुसाईं, जसदेई भंडारी, गुड्डी देवी,सोवती देवी, उर्मिला कनवासी,जमोत्री देवी, सुनीता देवी, पूनम कनवासी, राजेश्वरी बिष्ट, सरिता चौहान,शशि देवी, वृजमोहन नेगी,पूरण सिंह भंडारी, रघुबीर गुसाईं, राकेश कनवासी,दिलवर कनवासी,राजे सिंह कनवासी, राजकुमार कनवासी,गौरव कनवासी, राहुल कनवासी,रामभरत भंडारी,मोहन सिंह कनवासी, कमलसिंह चौहान,मदन सिंह चौहान, सुखदेव कनवासी, मयंक धरियाल, हिमांशु बिष्ट, आदि कई लोग मौजूद थे। पूजा अर्चना पंडित मदन मैखुरी ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!