नाराज डिप्लोमा फार्मासिस्टो ने दूसरे दिन भी काले फीते बांधकर काम किया
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएचसी पोखरी सहित विकास खण्ड के तमाम स्वास्थ्य केन्द्रों और उप केन्द्रों के डिप्लोमा फार्मासिस्टो ने आज दूसरे दिन भी बांहों पर काला फीता बांधकर अपना विरोध प्रकट किया।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड सेवा नियमावली में सुधार, डिप्लोमा फार्मासिस्टो के पद बढ़ाने, पुरानी पेंशन बहाली फार्मेसिस्टो के पदनाम में परिवर्तन करने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से संतोषजनक प्रतिक्रिया न मिलने से अपनी नाराजगी प्रकट कर रहा है। संगठन के आवाहन पर पोखरी विकासखंड के फार्मासिस्टों नेआज दूसरे दिन भी काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया है ।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप गैरोला ने कहा कि जब तक सरकार डिप्लोमा फार्मेसिस्टों की 15 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं करती है तब तक उनका बिरोध जारी रहेगा ।अगर सरकार ने अविलम्ब उनकेे संगठन की मांगों का निस्तारण कर शासनादेश जारी नहीं किया तो उनका संगठन सरकार के खिलाफ ब्यापक आन्दोलन छेड़ने को विवश होगा ।
विरोध जताने वालों में मोहन राम आर्य ,रमेश ,कुलदीप कोठियाल, जगदीश, संजय ,रितु, देवेंद्र कोहली,लखपत सिंह ,पार्वती देवी सहित तमाम फार्मेसिस्ट शामिल थे ।