क्षेत्रीय समाचार

ब्लॉक प्रमुख पर मारपीट का आरोप : कर्मचारियों ने की सामूहिक तबादलों की मांग

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 5 मई। विकासखंड कार्यालय देवाल के कर्मचारियों के कड रूख को देख लगता नही है कि ब्लाक प्रमुख देवाल एवं वरिष्ठ सहायक के बीच उपजे विवाद का जल्दी पटाक्षेप होने वाला है। दोनों ही तरफ से थराली थाने में क्रास केस दर्ज हो गया है। अब देवाल ब्लाक कार्यालय में तैनात डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला विकास अधिकारी को भेजे एक ज्ञापन में सामूहिक स्थान्तरण की मांग की है।

दरअसल 3 मई को देवाल प्रमुख दर्शन दानू के द्वारा कुछ ग्राम पंचायतों की समीक्षा की जा रही थी इसी दौरान उनका ब्लाक के वरिष्ठ सहायक हरविनय गुसाईं से वाद-विवाद एवं कथित मारपीट हो गई।जिस पर उसी दिन पहले वरिष्ठ सहायक गुसाईं ने दोपहर 1.15 एवं प्रमुख दानू ने देर सांय 8 बजे बाद थराली थाने में पहुंच कर क्रास केस करवा दिया। इस मामले में कर्मचारी यूनियनों के कूद जाने के कारण मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं।अब देवाल ब्लाक के डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला विकास अधिकारी को एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज कर कहा है कि जिस 3 अप्रैल को प्रमुख के द्वारा वरिष्ठ सहायक गुसाईं के साथ व्यवहार किया गया एवं इससे पहले जों रवैया प्रमुख का ब्लाक के कर्मियों के साथ है। उससे वें सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस ब्लाक में उनसे काम हो पाना कठिन है। उन्होंने डीडीओ से सामुहिक स्थानान्तरण की मांग की हैं। ज्ञापन की प्रतियां जिले के कर्मचारी संगठनों के जिलाध्यक्षों, आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तराखंड,डीएम, एसपी एवं सीडीओ चमोली को भी भेजी गई हैं।इस ज्ञापन में एडीओ पंचायत राकेश नाथ गोस्वामी,एकाउंटेंट यशवंत सिंह बिष्ट, वरिष्ठ सहायक हरविनय गुसाईं, कनिष्ठ सहायक विक्रम फर्स्वाण,ग्राम पंचायत अधिकारी व विकास अधिकारी मोहम्मद सलीम, प्रमिला रावत, हेमा,रजनीश कांडपाल, रमेश चंदोला, विरेंद्र रावत,बीओ पीआरडी सुबोध कुमार,जेई ललित चमोली, कविता देवी,हरि राम, गोविंद राम आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!