राजनीति

उत्तराखंड में कांग्रेस के सभी जिला और नगर इकाईयों के कार्यकारी अध्यक्ष घोषित

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो

देहरादून, 20 नवंबर।केन्द्रीय नेतृत्व से अनुमोदन के उपरान्त प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के संगठनात्मक जिला एवं महानर इकाइयों के कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा की गई है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन महारा द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के उपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में श्री भूपेन्द्र सिंह भोज, जिला काग्रेस कमेटी बागेश्वर में श्री भगत सिंह डसीला, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट में श्री मनोहर टोलिया, जिला कांग्रेस कमेटी चमोली मे श्री मुकेश नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी पछुवादून में श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून मे डाॅ0 जसविन्दरसिंह गोगी, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार मे श्री सतपाल ब्रहमचारी, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण मे श्री राजीव  चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी रूड़की ग्रामीण मे विधायक श्री विरेन्द्र जाति, जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल मे श्री राहुल छिमवाल, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ, श्रीमती अंजु लुंठी, जिला काग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग मे श्री कुंवर सिंह सजवाण, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर श्री मुशर्रफ हुसैन, महानगर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर में श्री सी.पी. शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी उधमसिंह नगर में श्री हिमांशु गाबा, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी में श्री मनीष राणा एवं जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला में श्री दिनेश चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा सभी कार्यकारी अध्यक्षगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए जिला/महानगर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!